भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुक़ाबला क्यों नहीं है सिर्फ़ एक मैच?
By - Ankita Varma Datta
भारतीय कप्तान विराट कोहली से आने वाले रविवार यानी 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर एक सवाल किया गया. इस मैच को लेकर ज़बरदस्त बहस छिड़ी हुई है. विराट कोहली ने जवाब दिया, "हमारे लिए ये किसी भी दूसरे मैच की तरह है." भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कप्तान विराट कोहली का ये बयान 'एक अपवाद' की तरह लिया जा सकता है. करीब 28 महीने बाद दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होंगी और इनके बीच 'टक्कर' को लेकर सीमा के आर-पार ज़बरदस्त चर्चा है.
मैच नहीं खेलने की मांग
भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच आखिरी मुक़ाबला 16 जून 2019 को वनडे वर्ल्ड कप में खेला गया था. उस मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ी थी. अब 24 अक्टूबर को जो मैच होना है, उसे लेकर बहस लगातार तेज़ हो रही है और इसमें सिर्फ़ क्रिकेट खिलाड़ी, प्रशासक, अधिकारी, खेल समीक्षक और फैन्स शामिल नहीं है. राजनीति के कई बड़े नाम भी मैच को लेकर बयान दे रहे हैं.
No comments:
Post a Comment