शर्मनाक : पटना के हॉस्पिटल की करतूत, सड़क पर करवाया नेत्र का महादान - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Sunday, December 19, 2021

शर्मनाक : पटना के हॉस्पिटल की करतूत, सड़क पर करवाया नेत्र का महादान

 


By - Tanuj Kumar

पटना में राजेंद्र नगर के अशोक अस्पताल ने अपनी करतूत से सभी निजी अस्पतालों की साख पर ही बट्टा लगा दिया है। आखिर में जब इसकी खबर जिला प्रशासन को मिली तो पटना के डीएम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अशोका हॉस्पिटल राजेंद्रनगर के खिलाफ कड़े ऐक्शन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यों की टीम बनाकर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश भी दे दिया गया है।


रविवार को अशोका हॉस्पिटल राजेंद्रनगर में भर्ती मरीज हरजीत कौर की मृत्यु अस्पताल में ही हो गई। मृतक के नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कराने हेतु परिजनों की ओर से संपर्क करने के बाद दधीचि देहदान समिति पटना और आईजीआईएमएस की टीम अशोका हॉस्पिटल पहुंची। मृतक के परिजन तथा देहदान समिति की टीम ने अस्पताल में ही नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए बार-बार अग्रह किया। लेकिन अशोका अस्पताल के मैनेजमेंट ने परिजनों के साथ-साथ टीम से भी बदसलूकी की। अंत में अस्पताल के बाहर सड़क पर एंबुलेंस में मृतक के नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कर प्रमाण पत्र दिया गया।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();