बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा यह मेरा आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला
पटना (Patna)। बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बताया। उनके इस बयान पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने आज रैली में कहा कि आज इस विधानसभा चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है और यह मेरा आखिरी चुनाव है। इसलिए अंत भला तो सब भला है|
इस कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरेजवाला ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जी ने विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में वोट डालने से पहले ही इस चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बोलकर अपनी और भाजपा की हार स्वीकार कर ली है। नीतीश कुमार ने अब राजनीति से संन्यास का ऐलान भी कर दिया है, लेकिन नीतीश कुमार बिहार को कभी हरा नहीं पाएंगे। बिहार तो महागठबंधन के साथ फिर जीत हासिल करेगा।
वही लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी नीति कुमार निशाना साधते हुए कहा कि अगर रणभूमि से मुखिया ही गद्दी छोड़ कर भाग जाए तो बाकी के लोग क्या करेंगे? अब जनता दल यूनाइटिड का कोई अस्तित्व नहीं बचा है। अगर नीतीश जी यह सोच रहे हैं कि राजनीति से संन्यास का ऐलान करके वो जांच की आंच से बच जाएंगे तो मैं ऐसा कभी होने नहीं दूंगा।
इसके अलावा इस बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment