हाथरस पीडिता के भाई को ही सीबीआई ने पूछा कि आपने अपनी बहन को मारा है?देखिए विडियो
हाथरस (Hathras)| देश के बहुचर्चित हाथरस गैंगरेप और हत्या के मामले में अब एक नया मामला सामने आया है। पीडिता के भाई का कहना है कि सीबीआई ने उनसे पूछताछ में यह सवाल पूछा गया था कि क्या आपने अपनी बहन को मारा है? इस बयान के सामने आने के बाद कही सारे सवाल भी उठ रहे है।
दरअसल आपको पता है कि 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में पीडिता ने अंतिम सांस ली थी। उसके बाद देश भर में इसका भारी आक्रोश भी देखने को मिला जिसके दवा आकर सुबे की भाजपा सरकार ने इस मामले सीबीआई जांच कराने के आदेश दिये थे। इस मामले की तहकीकात करते हुए सीबीआई की टीम को करीब 23 -24 दिन हो चुके हैं। सीबीआई ने पीडित परिवार और आरोपी के परिवार से भी पूछताछ कही बार कर ली है। लेकिन एक संगठन मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फार सिविल लिबर्टी हाथरस के पीडित परिवार से मुलाकात करने पहुंचा तो पीडिता के भाई ने सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि सीबीआई ने यह सवाल पूछा था कि आपने ही अपनी बहन को मारा था क्या? इसके जवाब में पीडिता का भाई बोला कि मैं ही अपनी बहन को मारता तो, उस को लेकर थाने में क्यो जाता?। पीड़िता के भाई ने सीबीआई को बताया अगर हमें ही उसे मारना होता तो हम घर पर ही मार देते।
इधर आपको बता दें कि इस मामले में CBI से इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सवाल पूछा कि कितने दिन ओर लगेंगे जांच में?
देखिए विडियो -
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
I am Vijay Kumar a indipendent social worker.thank you
ReplyDelete