अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बोले लोग, देश संविधान से चलता है स्टुडियो से नही!
मुंबई (Mumbai)| रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्णब गोस्वामी को बुधवार सुबह मुंबई पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। अर्णब गोस्वामी पर आरोप है कि उन्होने एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर किया, उस व्यक्ति सुसाइड नोट में भी अर्णब गोस्वामी का नाम शामिल है। गिरफ्तार होने के बाद अर्णब गोस्वामी ने कहा कि पुलिस ने उनके परिवार में सास, सुसर, बेटे और पत्नी से मारपीट की भी थी । उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने उनको भी पिटा है। लेकिन भाजपा को छोड़कर बाकि कोई भी अर्णब के समर्थन मे नही आया। सोसिल मीडिया पर लोगो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत संविधान से चलने वाला देश है, अर्णब को लगता था कि उनके स्टुडियो से चलता है।
वही भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी ट्वीट कर के कहा कि जो लोग हर रोज लोकतंत्र की हत्या करते है, आज उनको भी अभिव्यक्ति की आजादी चाहिए।
लेकिन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अर्णब का समर्थन करते हुए कहा कि मुंबई में आज जो प्रेस और पत्रकारिता पर हमला हुआ है वह काफी ज्यादा निंदनीय है। यह आपातकालीन समय की तरह ही आज महाराष्ट्र सरकार ने कार्यवाही की है। हम इसकी कडी निंदा करते हैं।
वही शिवसेना के नेता संजय रावत कहा कि हमारी सरकार कभी भी किसी के साथ बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती। महाराष्ट्र सरकार के राज में कानून का राज है। मुंबई पुलिस को जांच में कोई सबूत अर्णब गोस्वामी के खिलाफ हाथ लगा होगा तभी पुलिस उन पर भी कार्रवाई कर रही है।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment