क्या बिहार के बाद यूपी में भी होगा मायावती और औवेसी गठबंधन ?
नई दिल्ली (New Delhi)| बिहार के विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पडाव पर है, इस चुनाव में जितना दिलचस्प महागठबंधन और एनडीए की लड़ाई है, उसे से भी ज्यादा उत्सुकता मायावती, उपेंद्र कुशवाहा और असबुद्दीन ओवेसी गठबंधन के नतीजो को लेकर भी है। सब की नजर इसी पर है कि यह गठबंधन कितना मजबूत है और कितना आगे तक जाता है? और अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाता है? लेकिन इसी बीच यूपी में राज्यसभा चुनाव ने एक नयी हवा को रूख दे दिया कि बसपा आखिर यहां किसके साथ जायेगी? कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बसपा भाजपा से गठबंधन करेगी। इस पर जवाब देते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि चाहे जो हो जाएं, चाहे में राजनीति से संन्यास ले लूंगी लेकिन बीजेपी से कभी भी गठबंधन नही करूंगी।
इसके बाद यह तो साफ हो गया कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती सपा, कांग्रेस और भाजपा से तो बिलकुल भी गठबंधन नही करेगी। लेकिन चर्चा यह है कि बसपा अब असबुद्दीन औवेसी की AIMIM से गठबंधन कर सकती हैं, क्योंकि दोनों पार्टी अभी बिहार में साथ मिलकर चुनाव लड रही हैं।
हालांकि उत्तर प्रदेश में दोनों के गठबंधन को लेकर अभी चर्चा करना भी बेकार है, क्योंकि अभी बिहार चुनाव के नतीजे भी आने भी बाकि है तो यूपी के चुनाव भी दूर है। इस पर अभी से कयास लगाना भी सही नही है। बसपा और AIMIM के बीच गठबंधन पर पहली मोहर तभी लग सकती हैं जब बिहार में एक अच्छा परिणाम इस गठबंधन को मिले।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment