एमपी उपचुनावों का मतदान हुआ, 10 नवंबर को आयेंगे नतीजा - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Tuesday, November 3, 2020

एमपी उपचुनावों का मतदान हुआ, 10 नवंबर को आयेंगे नतीजा

एमपी उपचुनावों का मतदान हुआ, 10 नवंबर को आयेंगे नतीजा


भोपाल (
Bhopal)
| एमपी उपचुनावों के लिए मतदान सम्पन्न हुआ, जिसके बाद प्रत्याशी और राजनीतिक दलो की किस्मत भी ईवीएम मशीन में कैद हो गयी। मतदान खत्म होने के बाद सभी दलो ने अपनी जीत होने का दावा कर रहे है, जो भी हो उपचुनावों के नतीजे 10 नवम्बर को आयेंगे। इससे पहले ज़बानी जंग जारी है।



मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज जनता ने काफी ज्यादा उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर मतदान करने में भाग लिया। उन्होंने कहा कि बंपर वोटिंग हुई है। जनता ने लोकतंत्र में विश्वास व्यक्त किया है। जिसके कारण ही आज हुए मतदान को जनता ने अपना पवित्र कर्तव्य माना है।  शिविर ने कहा  कि कही जगहों पर 2018 से भी ज्यादा मतदान हुआ है। शिवराज सिंह ने कहा कि आज जितनी बंपर वोटिंग हुई है उतनी बंपर भाजपा जीत होगी।


वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव सच और झूठ का भी चुनाव था। कमलनाथ ने कहा कि BJP की जो यह राजनीति है, उसी प्रकार भाजपा ने जनता को गुमराह करने का प्रयास हमेशा किया है। लेकिनहमारे मतदाताओं उनकी बात  को पहले ही समझ लिया था। मतदान पर बोलते हुए कहा कि आज वोटिंग प्रतिशत वोट डालने के उत्साह को दर्शाता है। कमलनाथ ने कहा कि मुझे विश्वास है कि 10 नवम्बर को एमपी की आवाज पूरे देश में गूंजेगी।


बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();