मायावती ने एक साधारण परिवार के रामजी गौतम को कैसे बना दिया सांसद - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Tuesday, November 3, 2020

मायावती ने एक साधारण परिवार के रामजी गौतम को कैसे बना दिया सांसद

मायावती ने एक साधारण परिवार के रामजी गौतम को कैसे बना दिया सांसद 

Mayawati And Ramji Gautam (File Photo)


लखनऊ (Lucknow)| आखिर निर्वाचन आयोग ने रामजी गौतम के राज्यसभा सदस्य बिना किसी के निर्वाचित घोषित कर दिया। अब रामजी गौतम बसपा की तरफ से राज्यसभा के सांसद बन गए हैं। मगर इसके पीछे 15 दिन कहानी काफी दिलचस्प रही। यूपी की राजनीति में नया भूचाल ला दिया।


दरअसल अभी यूपी में 10 सीट के लिए राज्यसभा के सदस्य चुने जाने थे। इसमें भाजपा ने 8 जीती तो बसपा और सपा ने एक- एक सीट जीत हासिल की है। सबसे ज्यादा दिलचस्पी बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम को लेकर थी, क्योंकि बाकि 9 सीट के लिए भाजपा और सपा के पास पर्याप्त संख्या बल था। लेकिन आखिर सीट पर किसी के पास भी पर्याप्त  संख्या नही थी। इस सीट पर बसपा की तरफ से रामजी गौतम ने पर्चा भरा तो निर्दलीय के तौर प्रकाश बजाज ने सपा के समर्थन से फार्म भरा। लेकिन उसके बाद बसपा के 7 विधायको ने अखिलेश यादव से मुलाकात करके पूरे देश मे हलचल मचा दी। इसके बाद बसपा उम्मीदवार रामजी गौतम के लिए मुश्किल हो गयी। लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती 3 नामांकन पत्र रामजी गौतम के दाखिल करवाया, ताकि गडबडी तो उससे बचा सके। तभी रामजी गौतम के 2 नामांकन रद्द हुए तो एक फार्म उनका सही पाया गया। वही प्रकाश बजाज का नामांकन पत्र चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया। इससे रामजी गौतम निर्विरोध राज्यसभा के सांसद बन गए।


कौन है रामजी गौतम, जिनको बहन ने राज्यसभा भेज दिया-


बसपा के राष्ट्रीय संयोजक रामजी गौतम एक साधारण परिवार से आते है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनको पहले पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया, उसके बाद उनको बसपा में राष्ट्रीय संयोजक बना दिया गया। अभी वर्तमान में इसी पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। इनके साथ रामजी गौतम को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बिहार, राजस्थान व एमपी सहित कही राज्यों का प्रभारी भी बना दिया है। लखीमपुर खीरी के रहने वाले रामजी गौतम एक सरल स्वभाव के व्यक्ति है और एक दम साधारण परिवार से आते हैं।

देखे वीडियो -





बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();