मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर बसपा की तैयारियाँ, रामजी गौतम कर रहे है जनसभा को सम्बोधन
भोपाल(Bhopal)। उत्तरप्रदेश के साथ साथ मध्यप्रदेश विधानसभा की कई सीटों पर उपचुनाव हो रहे है जिसमे बहुजन समाज पार्टी अपनी मौजूदगी दर्ज कर रही है। बसपा 30 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदार उतार रही है। तो बसप लगातार प्रदेश में जनसभा कर के अपने जमीनी लड़ाई लड़ रही है। जिसमे बसपा के उत्तरप्रदेश से राजयसभा के उम्मीदवार रामजी गौतम लगातार मध्यप्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है।
आज दिमनी में हुयी जनसभा में के सभी मतदाताओं से की "बसपा" को मतदान करने की अपील। इस जन सभा में बसपा के राष्ट्रिय कोर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी मध्यप्रदेश रामजी गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश रमाकांत जी पिप्पल, जोन प्रभारी मुरैना डॉ. विद्याराम जी कौशल, जिला अध्यक्ष रमेश चंद् कुशवाह ने की दिमनी विधानसभा के सभी लोगो से बसपा को वोट करने की अपील की।
इस उपचुनाव की ये अंतिम जनसभा है इस अवसर पर दिमनी विधानसभा के लोगो से निवेदन किया कि इस बार दिमनी विधानसभा से मुझे विधायक चुनकर एक बार मौका दे। उन्होंने कहा कि मैं वादा, नहीं संकल्प लेता हूँ कि दिमनी के विकास और आपकी सेवा में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दूंगा। सम्पूर्ण दिमनी विधानसभा में विकास को मुख्य मुद्दा में बसपा कि1. स्वच्छता एवं सुगमता को प्राथमिकता देते हुए हर गांव के लिए सड़क व खरंजा। 2. बच्चों के लिए एजुकेशन को आसान बनाने हेतु हर गांव में विद्यालय। 3. जल को जीवन मानते हुए हर गांव में नलकूप व हेडपम्प से पेयजल की व्यवस्था। 4. चिकित्सा सुविधा को आसान बनाने हेतु हर गांव में प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र।5. हर गांव में सामुदायिक भवन आदि की मुख्य मुद्दे रहेंगे।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment