मायावती के सवाल का जवाब क्यों नही दे पाए अखिलेश यादव?
![]() |
Mayawati and Akhilesh Yadav (File Photo) |
लखनऊ (Lucknow)| बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की जंग 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ही चरम पर पहुंच गयी हैं। 2019 जनवरी के दो दोस्त अब अक्टूबर 2020 में फिर से दुश्मन बन गये। तभी तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव मे सपा के साथ गठबंधन उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी। यहां तक कह दिया कि अखिलेश यादव भी अपने मुलायम सिंह यादव के नक्शे कदम पर चल रहे है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस काफ्रेंस करके 2 दिन पहले कहा था कि राज्यसभा सांसद के चुनाव में पार्टी की तरफ से रामजी गौतम का पर्चा भरने से पहले अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव से पूछने के लिए फोन किया था, मगर अखिलेश यादव ने फोन पर बात ही नही की। रामगोपाल यादव से बात हुई तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सिर्फ एक उम्मीदवार उतारेगी। इसके बाद भी सपा ने धोखा देते हुए एनवक्त पर प्रत्याशी उतार दिया। हमारे साथ फोन पर बात तक नही की।
आज जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हो रहे थे तब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किया कि आपने बसपा के अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा जी का फोन क्यों नही उठाया? तो अखिलेश यादव ने इसका कोई जवाब नही दिया और कन्नी काट गये और दूसरी बात पर बोलना शुरू कर दिया।
देखे वीडियो -
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment