बहुजन समाज पार्टी के गुर्जर कार्ड से बीजेपी सपा में बेचैनी - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Wednesday, October 20, 2021

बहुजन समाज पार्टी के गुर्जर कार्ड से बीजेपी सपा में बेचैनी

बहुजन समाज पार्टी के गुर्जर कार्ड से बीजेपी सपा में बेचैनी



By - Mayawati 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गौतमबुद्ध नगर में गुर्जर कार्ड खेलकर भाजपा, सपा और कांग्रेस में हलचल पैदा कर दी है। पार्टी ने बहुचर्चित जेवर विधान सभा सीट से नरेंद्र भाटी डाढ़ा को चुनावी मैदान में उतारा है। सूत्रों की मानें तो दादरी विधानसभा सीट से भी बसपा गुर्जर प्रत्याशी पर ही दांव लगाने जा रही है। 


दरअसल, दादरी में सम्राट मिहिर भोज के प्रतिमा अनावरण विवाद के चलते गुर्जर भाजपा से नाराज हैं। बसपा, सपा और आजाद समाज पार्टी सहित दूसरे दल इस मुद्दे को भुनाने में जुट गए हैं।


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दिनों सहारनपुर में पूर्व मंत्री यशपाल सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर व आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने 17 अक्टूबर को मेरठ में जनसभा के दौरान सम्राट मिहिर भोज की जाति का मुद्दा उठाकर गुर्जरों के दिल में जगह बनाने की कोशिश की। उनकी कोशिश कितनी सफल होगी, यह तो भविष्य के गर्त में है,


लेकिन दोनों के गुर्जरों के पक्ष में बयान देने के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती भी इस मुद्दे पर पीछे नहीं रहीं। उन्होंने पहले ट्वीट के जरिये गुर्जरों के पक्ष में बयान जारी किया और बाद में जेवर विधान सभा सीट से गुर्जर बिरादरी के नरेंद्र भाटी डाढ़ा को चुनाव मैदान में उतारकर गुर्जरों के अपने पाले में लाने की कोशिश की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जाट और गुर्जर बहुल्य माना जाता है। 

1 comment:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();