उत्तर प्रदेश : दलित महिला को नीम के पेड़ पर जल चढ़ाने से रोका, की पिटाई
By - Ankita Varma Datta
नीम के पेड़ में जल चढ़ाने गई दलित महिला को रोका गया। विरोध करने पर गालियां दीं। घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है।
मऊआइमा के हरखपुर निवासी नीलम पत्नी छेदीलाल का आरोप है कि घर के बगल स्थित नीम के पुराने पेड़ पर जल चढ़ाने गई थी। पड़ोस की कमला देवी ने जल चढ़ाने से मना कर दिया। कहा कि दलित हो, इस पेड़ पर जल मत चढ़ाओ l विरोध किया तो कमला देवी, सतीश यादव, सूरज कुमार यादव व सचिन यादव ने गालियां देते हुए दौड़ा लिया। घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की। पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l
No comments:
Post a Comment