शराब के नशे में धुत युवती ने ठेली वाले को मारी टक्कर, बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Wednesday, October 9, 2019

शराब के नशे में धुत युवती ने ठेली वाले को मारी टक्कर, बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत

शराब के नशे में धुत युवती ने ठेली वाले को मारी टक्कर, बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर 

राजस्थान। अलवर जिले में शांतिकुंज मोड़ पर सोमवार रात में ठेले वाले को टक्कर मारने वाली युवती के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को सामान्य अस्पताल में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। दुर्घटना करने वाली युवती की मेडिकल जांच के लिए ब्लड के सेम्पल लिए गऐ।

अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि शांतिकुंज में रहने वाले राजू वर्मा ने पुलिस को मंगलवार सुबह रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता जगदीश प्रसाद होप सर्कस के पास में नमकीन का ठेला लगाते थे। सोमवार रात को करीब दस बजे वो ठेले को लेकर भवानी तोप चौराहा होते हुए अपने घर आ रहे थे, तो शांतिकुंज मोड़ पर पीछे से तेज रफ्तार में आई कार ने मेरे पिता को टक्कर मार दी टक्कर लगने से उसके पिता उछलकर 50 फीट दूर जाकर सड़क के दूर जा गिरे। इस दुर्घटना में मेरे पिता की मौत हो गई और ठेले का चकनाचूर हो गया। वहां से आवागमन करने वाले लोगों के अनुसार कार शांतिकुंज निवासी युवती श्वेता यादव चला रही थी। जो शराब के नशे में थी। दुर्घटना के बाद युवती कार को वही पर छोडकऱ फरार हो गई। पुलिस ने मंगलवार को मृतक जगदीश प्रसाद के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सौंप दिया।

अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि दुर्घटना शांतिकुंज निवासी युवती श्वेता यादव पुत्री अशोक यादव ने की है। शराब के नशे में दुर्घटना करने के आरोपों के आधार पर युवती की मेडिकल जांच करवाने के लिए ब्लड सेम्पल लिए गए हैं जिन्हें एफएसएल जांच के लिए भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Author Image

About Ambedkarite People's Voice

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();