सीकर में लड़की ने दोस्त बनने से मना किया तो युवक ने उसके नाम की फेसबुक आईडी बनाकर किया ये गंदा काम - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Friday, October 11, 2019

सीकर में लड़की ने दोस्त बनने से मना किया तो युवक ने उसके नाम की फेसबुक आईडी बनाकर किया ये गंदा काम

सीकर में लड़की ने दोस्त बनने से मना किया तो युवक ने उसके नाम की फेसबुक आईडी बनाकर किया ये गंदा काम
सांकेतिक तस्वीर 

राजस्थान। सीकर जिले की रहने वाली एक एमबीबीएस छात्रा के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर  फोटो चुरा कर लोगों को गलत मैसेज किए जाने का मामला सामने आया है। सीकर जिले के कटराथल गांव की रहने वाली छात्रा ने बताया कि वो एमबीबीएस की छात्रा है जो पूणे में अध्ययनरत कर रही है।

उसने बताया कि मेरी सहेली के जरिए उसकी मुलाकात विकास कुमार से हुई। जब विकास ने दोस्ती का दबाव बनाने लगा तो छात्रा ने मना कर दिया जिसके बाद विकास कुमार ने युवती की फेसबुक आईडी से फोटो चुरा लिया ओर नकली आईडी बनाकर इसके बाद डाटा चोरी कर लिए। उसके बाद उसने आईडी पर गलत फोटो लगा कर उसके परिजनों और दोस्तों को गलत मैसेज कर दिए। सोशल मीडिया पर उसकी गलत फोटो अपलोड कर अश्लील टिप्पणी भी कर डाली। छात्रा ने बताया कि युवक उसे बार-बार धमकियां दे रहा है। पुलिस ने मामले पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कटराथल की छात्रा ने बताया की उसकी सहेली के जरिए हुई थी विकास से जान पहचान एमबीबीएस फाइनल ईयर की तैयारी कर रही छात्रा का कहना है। जिसके बाद से ही विकास उसे दोस्ती करने के लिए परेशान करने लगा। विकास ने छात्रा की फर्जी आईडी बनाकर उसकी फोटो और गंदे मैसेज रिश्तेदार को भेज दिए। छात्रा ने युवक पर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि युवक ने धमकी दी है कि वो अगर उसके साथ दोस्ती नहीं की तो वह उसको बर्बाद कर देगा। उसकी सोशल मीडिया पर चहरा खराब करेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

1 comment:

  1. Ham bharatBke nagrik hai ham sabne Samta, swatanra,bandhuta,nyay in mullo ka swikar Kiya hai jab bahujano ka uddesh ek hai to bahujano ke neta sat kyu nahi sab sath aayenge tbhito Kranti hogi

    ReplyDelete

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();