जयपुर कार्यक्रम में आए दो मंत्री, एक भाषण भूल गए, दूसरे अ​न्त में पहुंचे और फोटो खींचाकर चले गए - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Friday, October 4, 2019

जयपुर कार्यक्रम में आए दो मंत्री, एक भाषण भूल गए, दूसरे अ​न्त में पहुंचे और फोटो खींचाकर चले गए

जयपुर कार्यक्रम में आए दो मंत्री, एक भाषण भूल गए, दूसरे अ​न्त में पहुंचे और फोटो खींचाकर चले गए
सांकेतिक तस्वीर 

राजस्थान। जयपुर परिवहन विभाग की ओर से गुरुवार को यातायात नियमों की पालना व जागरूकता के लिए गांधी सप्ताह की शुरूआत की गई। सप्ताह का कार्यक्रम अल्बर्ट हॉल में आयोजित किया गया। उद्घाटन के कार्यक्रम में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियास करीब 25 मिनट तक भाषण दिया। पूरे  भाषण में मंत्री ने आजादी, भाजपा, धारा 370, कश्मीर सहित देश के राजनैतिक मुद्दों पर बाते बताई। लेकिन सड़क सुरक्षा पर बोलना ही भूल गए। जब उनको बताया गया कि आप सड़क सुरक्षा सप्ताह पर बोले तो मंत्री प्रताप सिंह ने तर्क दिया कि सड़क सुरक्षा पर तो बोलते ही रहते हैं। गांधी सप्ताह कार्यक्रम है इसीलिए गांधी जी पर बोला रहा हूँ। वहीं कार्यक्रम में परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना को भी आमंत्रित किया गया था। लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद अशोक चांदना पहुंचे। इस दौरान पांच मिनट के लिए वो मंच पर गये और फोटो खिंचाकर निकल गये।

कार्यक्रम होने के बाद परिवहन विभाग के द्वारा पर्यावरण जागरुकता के लिए साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली अल्बर्ट हॉल से लेकर महात्मा गांधी सर्कल तक निकाली गई। इसमें मंत्री, आरटीओ राजेन्द्र वर्मा सहित परिवहन अधिकारी, स्कूली बच्चे शामिल हुये। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत में आरटीओ ने महात्मा गांधी सप्ताह की जानकारी देते हुए लोगों को यातायात नियमों की पालन करने की अपील की। बताया कि कार्यक्रम 3 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने महात्मा गांधी पर नाटक का मंचन किया।

परिवहन मंत्री ने कार्यक्रम में भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि आज भाजपा राम नाम का प्रयोग करके वोट के मांग रही है। महात्मा गांधी ने कभी राम का नाम अपने निजी स्वार्थ के लिए नहीं लिया। गांधी कहते थे कि सभी में राम बसते हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। हमेशा दूर रखना चाहिए चाहे कांग्रेस हो या फिर बीजेपी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हो या उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सभी को मतभेद भुलाकर महात्मा गांधी को आगे लाना होगा।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();