चंद्रशेखर रावण ने लिखा मायावती को 4 पन्ने का खुला पत्र, क्या हम एकजुट नही हो सकते?
नई दिल्ली | संत रविदास मंदिर को लेकर तुगलकाबाद में हुई हिंसा के बाद भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को गिरफ्तार कर लिया था, उसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर पर ट्वीट कर के कहा था कि गिरफ्तार लोगों का बसपा से कोई संबंध नही है। उसके बाद आज भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बहुजन समाज की वर्तमान स्थिति और हालात का जिक्र करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर 4 पेज का खुला खत मायावती के नाम लिखा है।
बहुजन आंदोलन को मजबूत करने और माननीय साहेब कांशीराम जी के मिशन को पूरा करने के लिए बसपा प्रमुख बहन मायावती जी के नाम खुला पत्र।@Mayawati pic.twitter.com/8abRcpjsjy— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) November 5, 2019
चंद्रशेखर ने कहा कि पत्र में कहा कि बहुजन नेताओं को एकजुट होकर लडने की जरूरत है, मैं सब कुछ भुला कर आपके साथ बात करने के लिए तैयार हूँ। आप यह बताए कि क्या बहुजन समाज का नेतृत्व खत्म हो गया है।
Ek ho jaaho nahi toh karwa loot jayega
ReplyDelete