कोटा में रामदेव का पुतला फूंका और JNU फीस व्रद्धि का किया विरोध
कोटा योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा पेरियार रामास्वामी ओर बाबा साहब के अनुयायियों पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले को लेकर आज कोटा में भीम आर्मी व बहुजन समाज के विभिन्न संगठनो मिलकर जिला कलेक्टरी पर जमकर प्रदर्शन किया ! इस दौरान बाबा रामदेव का पुतला जलाकर अपना रोष प्रकट किया! भीम आर्मी कोटा संभाग प्रभारी महेन्द्र कुमार मेघवाल ओर अखिल भारतीय अम्बेडकर महासभा जिला अध्यक्ष अनिल पाटोदिया ने बताया कि बाबा रामदेव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी और रामास्वामी पेरियार जी के अनुयायो को वैचारिक आंतकवादी बताया था !जिसका विरोध सभी जगहों पर हो रहा है ! बाबा रामदेव ने इस तरह का बयान देकर मानसिक दिवालियापन का परिचय दिया था ! बहुजन समाज महापुरषो के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दास्त नही करेगी ! तो वही भीम आर्मी ने मांग की है कि JNU में बढ़ी हुई फीस को वापिस लिया जाए नही तो पूरे देश मे उग्र आंदोलन किया जाएगा !
अनिल पाटोदिया ने बयान जारी करते हुए कहाँ है कि बाबा रामदेव को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाइए ! साथ जिला कलेक्टर कोटा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बाबा रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की !
न्यूज रिपोटर:- मेघराज बिलोटिया
No comments:
Post a Comment