निर्भया केसः फांसी की तैयारियों के बीच सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दोषी अक्षय कुमार, किसी भी वक्त हो सकते हैं हस्ताक्षर
दिल्ली। निर्भया कांड के एक दोषी अक्षय कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद अब वो सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। दरअसल अन्य आरोपियों की तरह ही ट्रायल कोर्ट ने दोषी अक्षय कुमार को भी फांसी की सजा सुनाई थी। जिसे दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी उस सजा को सही ठहराकर उसे बरकरार रखा।
दोषी अक्षय कुमार से पहले विनय शर्मा ने भी राष्ट्रपति को अपनी दया याचिका भेज चुका है जो राष्ट्रपति ने उसे खारिज कर दिया था राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज होने के बाद याचिका पर हुए निर्णय को लेकर तिहाड़ प्रशासन को पटियाला कोर्ट जाना होता है। दोषी का ब्लैक वारंट ( डेथ वारंट भी कहते हैं) कोर्ट से जारी होगा। राष्ट्रपति को दया याचिका सिर्फ विनय शर्मा ने लगाई थी। अदालत को तय करना था कि अन्य दोषी अक्षय, पवन, मुकेश दोबारा से दया याचिका दे सकेंगे या नहीं? अब राष्ट्रपति पर निर्भर करता है कि वे कब डेथ वारंट निकालते हैं। हालांकि इस बीच अक्षय कुमार की पुनर्विचार याचिका से मामला फिर से फंस गया है।
दोषियों ने फांसी की सजा सुन छोड़ा खाना-पीना
निर्भया के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करने वाले दोषी तिहाड़ जेल में बंद है चारों दोषियों की अब नींद उड़ गई है। मीडिया में जैसे ही फांसी की खबरें चली है और वो दोषियों तक पहुंच रही हैं। हालांकि अभी उन्हें अलग सेल में रखा गया है, लेकिन जब वो दिनचर्या के दौरान दूसरे कैदियों से मिलते हैं, तो कोई न कोई उनके सामने फांसी की बात कर ही देता है। इस वजह से वे अब घबराने लगे हैं। चारों दोषी ठीक से खाना नहीं खा पा रहे हैं।
अभी नहीं हूये डेथ वारंट पर हस्ताक्षर
बता दें कि अभी तक चारों दोषियों के डेथ वारंट जारी नहीं हुए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि इन पर किसी भी वक्त साइन हो सकते हैं। इन चारो दोषियों को बहुत ही सक्त निगरानी में रखा गया है इनके और सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जिसे वो कुछ गलत हरकत नहीं कर सके।
देर रात तक चक्कर काटते रहते हैं चारों
जैसे ही फांसी की खबर सुनकर चारों दोषी अपने अपने सेल में देर रात तक चक्कर काटते रहते हैं। अब इनका खाना भी अलग से आता है, हर दिन सेल की मैनुअल जांच हो रही है, इन सबके चलते ये चारों इतना तो समझ गए हैं कि अब किसी भी वक्त कोई आदेश आ सकता है। जानकारी के अनुसार दोषी अक्षय और पवन तो खाना ठीक से नहीं खा रहे हैं। इन चारों को जेल मैनुअल के हिसाब से ही खाना दिया जा रहा है। दो सप्ताह पहले तक दोषी मुकेश और विनय शर्मा की जो डाइट थी, अब उसमें कुछ बदलाव देखा गया है। अभी तक किसी भी दोषी को कोई दवा नहीं दी गई है, लेकिन इन्हें तरल पदार्थ और ठोस भोजन इस तरह से दिया जा रहा है कि इनका रक्तचाप संतुलन में रहे। जेल में डेथ वारंट पहुंचने के बाद इनके परिजनों को सूचित किया जाएगा। उसके बाद ही फांसी देने की कारवाई की जायेगी।
![]() |
निर्भया कांड के चारो दोषी |
दिल्ली। निर्भया कांड के एक दोषी अक्षय कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद अब वो सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। दरअसल अन्य आरोपियों की तरह ही ट्रायल कोर्ट ने दोषी अक्षय कुमार को भी फांसी की सजा सुनाई थी। जिसे दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी उस सजा को सही ठहराकर उसे बरकरार रखा।
दोषी अक्षय कुमार से पहले विनय शर्मा ने भी राष्ट्रपति को अपनी दया याचिका भेज चुका है जो राष्ट्रपति ने उसे खारिज कर दिया था राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज होने के बाद याचिका पर हुए निर्णय को लेकर तिहाड़ प्रशासन को पटियाला कोर्ट जाना होता है। दोषी का ब्लैक वारंट ( डेथ वारंट भी कहते हैं) कोर्ट से जारी होगा। राष्ट्रपति को दया याचिका सिर्फ विनय शर्मा ने लगाई थी। अदालत को तय करना था कि अन्य दोषी अक्षय, पवन, मुकेश दोबारा से दया याचिका दे सकेंगे या नहीं? अब राष्ट्रपति पर निर्भर करता है कि वे कब डेथ वारंट निकालते हैं। हालांकि इस बीच अक्षय कुमार की पुनर्विचार याचिका से मामला फिर से फंस गया है।
दोषियों ने फांसी की सजा सुन छोड़ा खाना-पीना
निर्भया के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करने वाले दोषी तिहाड़ जेल में बंद है चारों दोषियों की अब नींद उड़ गई है। मीडिया में जैसे ही फांसी की खबरें चली है और वो दोषियों तक पहुंच रही हैं। हालांकि अभी उन्हें अलग सेल में रखा गया है, लेकिन जब वो दिनचर्या के दौरान दूसरे कैदियों से मिलते हैं, तो कोई न कोई उनके सामने फांसी की बात कर ही देता है। इस वजह से वे अब घबराने लगे हैं। चारों दोषी ठीक से खाना नहीं खा पा रहे हैं।
अभी नहीं हूये डेथ वारंट पर हस्ताक्षर
बता दें कि अभी तक चारों दोषियों के डेथ वारंट जारी नहीं हुए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि इन पर किसी भी वक्त साइन हो सकते हैं। इन चारो दोषियों को बहुत ही सक्त निगरानी में रखा गया है इनके और सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जिसे वो कुछ गलत हरकत नहीं कर सके।
देर रात तक चक्कर काटते रहते हैं चारों
जैसे ही फांसी की खबर सुनकर चारों दोषी अपने अपने सेल में देर रात तक चक्कर काटते रहते हैं। अब इनका खाना भी अलग से आता है, हर दिन सेल की मैनुअल जांच हो रही है, इन सबके चलते ये चारों इतना तो समझ गए हैं कि अब किसी भी वक्त कोई आदेश आ सकता है। जानकारी के अनुसार दोषी अक्षय और पवन तो खाना ठीक से नहीं खा रहे हैं। इन चारों को जेल मैनुअल के हिसाब से ही खाना दिया जा रहा है। दो सप्ताह पहले तक दोषी मुकेश और विनय शर्मा की जो डाइट थी, अब उसमें कुछ बदलाव देखा गया है। अभी तक किसी भी दोषी को कोई दवा नहीं दी गई है, लेकिन इन्हें तरल पदार्थ और ठोस भोजन इस तरह से दिया जा रहा है कि इनका रक्तचाप संतुलन में रहे। जेल में डेथ वारंट पहुंचने के बाद इनके परिजनों को सूचित किया जाएगा। उसके बाद ही फांसी देने की कारवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment