मध्ये प्रदेश : उप चुनाव में बसपा की तैयारी जोरो पर
![]() |
भोपाल। मध्ये प्रदेश उप चुनाव में सभी पार्टिओ ने अपने चुनावों की तैयारी में जुट गई है। साथ ही अब बहुजन समाज पार्टी भी अपनी तैयारिओं में लग गई है। 8 सीटों पर उमीदवारो की लिस्ट बसपा पहले ही जारी कर चुकी है। इसी क्रम में तीन सेक्टर कम्प्लीट कर ली गई है। बहुजन समाज पार्टी अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती मध्ये प्रदेश में अपना पुराना जनाधार वापस पाने की जुगत में लगी है
बहुजन समाज पार्टी की और से 2.9.2020 को तीन सेक्टर कम्प्लीट हुए. 1. धानडी 2.आलमगड 3.सुवासरा आदि सेक्टर कमिटी तैयार हो गई. जिसमे अध्यक्ष, महासचिव, सचिव आदि बनाये गए. बैठक मे महापुरुषों की विचारधारा बताई बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करें और ज्यादा से ज्यादा वोट बसपा को डालाने का काम करें, और बसपा के व्यक्ति को जिताये।
इस मोके पर मुख्य अथिति -माधव सिंह सिसोदिया (जोन प्रभारी )
विकास सोलंकी (पूर्व जिला कोषाध्यक्ष) गोविन्द मेहर जी (जिला BVF)सहयोजक, कैलाश मेहर आदि की मौजूदगी मे सेक्टर व पोलिंग कमिटी बनाई गई. सेक्टर बसई 23 से सेक्टर अध्यक्ष विष्णु अहिरवार, महासचिव दशरथ गुर्जर, सचिव दसरथ अहिरवार सेक्टर आलमगड 22 से अध्यक्ष सुनील सूर्यवंशी और सेक्टर सुवासरा 26 से अध्यक्ष दीपक मेहर को सर्व सहमति से पदाधिकारी बनाये गए।
No comments:
Post a Comment