बसपा विधायको की बगावत बेकार, मायावती के प्रत्याशी रामजी गौतम निर्विरोध राज्यसभा जाएंगे
लखनऊ (Lucknow)| राज्यसभा चुनाव मे आखिरकार बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ी खुशखबर है कि उनका उम्मीदवार अब निर्विरोध राज्यसभा जाएंगा, क्योंकि सामने के उम्मीदवार प्रकाश बजाज का नामांकन खारिज हो गया।
आज दिन भर चली उठापटक के बाद बसपा उम्मीदवार रामजी गौतम निर्विरोध राज्यसभा के निर्वाचित होने की संभावना है। आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के रामजी गौतम संसद के राज्यसभा के लिये निर्विरोध चुने जाएंगे। 2 नवंबर को अपना नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है। इसके बाद सभी नवनिर्वाचित सांसदों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा चुनाव समिति कर देगी।
आज सुबह उस समय काफी मुश्किल खडी हो गयी थी, जब बसपा के पांच विधायको ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर बगावत खडी कर दी थी। उसके बाद बसपा के दो ओर विधायको ने भी बगावत कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी के रामजी गौतम के द्वारा नामांकन कुल तीन सेट में दाखिल किया गया था। उन 3 सेट में एक सेट के प्रस्तावक और सभी कागजात एकदम सही पाए गए। इस लिए अब रामजी गौतम का नामांकन पत्र चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया। जो दो से एक अन्य सेट में प्रस्तावक बने सदस्यों में से चार अपना नाम वापस लेने वाले विधायक प्रस्तावक नहीं थे।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment