बसपा रालोसपा गठबंधन की रैलियों मे उमड रही है भीड, कुशवाहा ने कहा शिक्षा वाली सरकार बनेगी - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Saturday, October 24, 2020

बसपा रालोसपा गठबंधन की रैलियों मे उमड रही है भीड, कुशवाहा ने कहा शिक्षा वाली सरकार बनेगी

 बसपा रालोसपा गठबंधन की रैलियों मे उमड रही है भीड, कुशवाहा ने कहा शिक्षा वाली सरकार बनेगी


पटना (
Patna)
| बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी जोरो पर है। बिहार के पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को होने जा रहा है। बिहार में इस बार गठबंधन की बहार है, चारो तरफ गठबंधन ही नजर आ रहा है। इन सबके बीच बसपा रालोसपा सहित अन्य पार्टियों के बने गठबंधन की रैलियों मे भी गजब की भीड उमड रही है। इस गठबंधन के प्रमुख नेता उपेंद्र कुशवाहा लगातार लोगो से सम्पर्क कर रैलियां कर रहे है।


चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा के निशाने पर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के 30 साल के शासन पर जमकर लगा रहे है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार प्रदेशवासियों के मन में पिछले 15 वर्षो का जंगलराज और 15 वर्षों के नरकराज की स्मृति तो आज भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ अशिक्षित, अनुभवहीन व घर को भरने वाली भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी का नेतृत्व है वही दूसरी ओर अभी  भी जुमलों की पोटली लिये कुशासन के सरदार मौजूद है।


इन सब से निजात पाने की अपील करते हुए कहा कि अगर  रोज़ी-रोटी और रोजगार वाली सरकार चाहिए तो इस बार शिक्षा को महत्व देने वाली सरकार बनाये।

कुशवाहा ने आगे कहा कि 30 वर्षो से राज के लोग जंगलराज और कुशासन की जुगलबंदी का खामियाजा भुगत रहे हैं, मगर इस बार भी वही चूक हुई तो आने वाली पीढियां कभी हमें माफ़ नहीं करेगी। 

कुशवाहा ने लोगो से इस बार GDSF गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की


बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();