बिहार चुनाव में निशाने पर एनडीए और नीतीश कुमार, कुशवाहा- पप्पू यादव ने साधा निशाना
दिल्ली(Delhi)| बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जोरदार घमासान चल रहा है, जैसे जैसे चुनावो को लेकर तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनाव प्रचार भी नजदीक तेजी पकड रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान उपेंद्र कुशवाहा और पप्पू यादव ने भी जमकर सरकार पर निशाना लगा रहे थे।
रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा हैं, तो बिहारवासियों को उम्मीद है कि नौजवानों को रोजगार मिलेगा, तो
विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा भी मिलेगी। उन्होने कहा कि बुजुर्गों और अस्वस्थ लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की देंगे अगर हमारी सरकार बनी तो।
कुशवाहा ने कहा कि आज किसानों को अच्छी आमदनी और खुशहाली की जरूरत है, हर परिस्थिति में शोषितों, वंचितों और पीड़ितों को त्वरित सुनवाई और न्याय मिलना चाहिए।
इसके अलावा पप्पू यादव भी अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए और लगातार बात को आगे बढा रहे है।
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में जो भी हो, जैसे बाढ़ हो या कोरोना महामारी लेकिन जाप पार्टी हमेशा विपरीत परिस्थिति में जनता के बीच खडी रही और लोगों तक हर संभव मदद पहुंचायी। आज बिहार में सभी पार्टियों के नेता हेलीकॉप्टर से वोट मांगने के लिए घूम रहे है, लेकिन जब जनता के राशन और उनके पास काम नहीं था तब ये लोग कहां थे ?
पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी नेताओं की प्रचार गाड़ियां सड़क पर बने गढ्ढों में फंस जा रही है और उनके जुमले और झूठे दावों की हकीकत सामने आ रही है
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment