राहुल गांधी पर टिप्पणी करने वाले RJD के नेता शिवानंद तिवारी पर कांग्रेस का पलटवार
By - Ankita Varma Datta
पटना (Patna)। बिहार में चुनावो के रिजल्ट के बाद महागठबंधन में फुट पड़ती नजर आ रही है। आज RJD के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस पर हार के आरोप लगाए ,उन्होंने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन के पांव की बेड़ियाँ बन चुकी है। इसी के साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस 70 सीटों चुनाव लड़ी है और राहुल गाँधी ने 70 सभाएं भी नहीं की। अन्य प्रदेशों में भी कांग्रेस अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने पर जोर देती है लेकिन अधिक सीटों पर जीतने में असफल रहती है। इसके आलावा शिवानंद तिवारी ने यह भी कहा कि जब चुनावो के प्रचार चल रहे थे उस समय राहुल गांधी शिमला में पिकनिक मना रहे थे। इसी बयान को लेकर कांग्रेस ने भी वापस जवाब दिया है।
शिवानंद तिवारी ने जो आरोप राहुल गाँधी पर लगाए है वह निराधार है - कांग्रेस
इस बयान को लेकर कांग्रेस ने भी वापस जवाब देते हुए कहा कि बिहार में बनने वाली जदयू और बीजेपी की सरकार बहुत कमजोर होगी क्योंकि बिहार के लोग असल में महागठबंधन की सरकार चाहते थे और अब भी चाहते है। ऐसे समय में महागठबंधन को कमजोर करने के लिये दलबदलू नेता शिवानंद तिवारी ने जो आरोप कांग्रेस पर लगाए है वह निराधार है।
इसके आलावा राजद ने भी इस बयान से मुँह फेर लिया है राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा का कहना है कि ये शिवानंद तिवारी का निजी बयान है, ये हमारे दल का आधिकारिक पहलू, पक्ष और पोजीशन नहीं है। इसी के साथ ही राजद ने स्पष्ट कर दिया कि ये जो बयान उन्होंने दिया है ,यह उनकी निजी राय थी।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment