यूपी में इस बार आगामी विधानसभा चुनावों में आएगा अलग मोड़ ( जाने बड़ा राजनितिक विश्लेषण )
By - Ankita Varma Datta
लखनऊ(Lucknow)। उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियाँ जोरो से चल रही है। तमाम राजनितिक दल अपने तरिके से दाव खेलने में लगे है। उत्तरप्रदेश में बीजेपी ,समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस बड़ी पार्टियों के तोर पर है। लेकिन इस बार उत्तरप्रदेश में और पार्टिया भी अपना हाथ आजमाने की पूरी कोशिश में लगी है।
जिसमे आम आदमी पार्टी (केजरीवाल ), आजाद समाज पार्टी ( चंद्रशेखर आजाद ) और एआईएमआईएम (ओवैशी ) जैसी पार्टियाँ है। इनके कारण इस बार उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में अलग ही मोड़ आने वाला है। इस बार इन पार्टियों के आने से यूपी की इन बड़ी पार्टियों को नुकसान हो सकता है। यह भी इस बार वोट काटेंगे।
सीएम योगी एक बार फिर सीएम बनने के लिए उत्तरप्रदेश जमकर लगे है तो वही विपक्ष भी अपनी भूमिका अदा करने में अभी से ही जमकर तैयारियों में लगे है और सरकार के साथ साथ एक दूसरे पर भी निशाना साध रहे है। तो इन नै पार्टियों का विपक्ष को नुकसान होने वाला है या पक्ष को ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। लेकिन इन सबके आने से उत्तरप्रदेश की राजनीति में कई बदलाव जरूर आने वाले है।
No comments:
Post a Comment