शाहरुख खान से मिलकर इमोशनल हुए आर्यन
by - Mohd Badar
क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रखा है। इस बीच एनसीबी से इजाजत लेकर शाहरुख और गौरी अपने बेटे से मिलने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक गौरी खान अपने साथ बर्गर लेकर गई थीं। लेकिन नियमों के चलते एनसीबी ने आर्यन को बर्गर नहीं देने दिया। कुछ मिनटों की इस मुलाकात के दौरान आर्यन खान इमोशनल हो गए। रिपोर्ट्स की माने तो आर्यन ने अपना नेजल स्प्रे घर से मंगवाया था जिसे रखने की इजाजत दे दी गई थी।
No comments:
Post a Comment