मायावती लिखेगी चुनाव आयोग को चिट्ठी, सर्वे पर रोक लगाने की मांग - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Sunday, October 10, 2021

मायावती लिखेगी चुनाव आयोग को चिट्ठी, सर्वे पर रोक लगाने की मांग

मायावती  लिखेगी चुनाव आयोग को चिट्ठी, सर्वे पर रोक लगाने की मांग

by - Mahaveer 


बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने विरोधी दलों को आड़े हाथ लिया है. बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने चुनाव से पहले सर्वे पर रोक लगाने की मांग भी की. मायावती ने कहा कि यूपी में जब बसपा की 2007 में सरकार बनी थी तब हमने यहां प्रदेश और आम जनता के लिए युद्ध स्तर पर चौतरफा विकास किया था. प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था दी थी जिसकी पूरे देश में सराहना की गई थी, लेकिन ये सब विरोधियों को अच्छा नहीं लगा. तब से यहां जातिवादी, संकीर्ण और पूंजीवादी पार्टियां एकजुट होकर बसपा को सत्ता में आने से रोकने में लगी है. इस वजह से बीते दो विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी सरकार नहीं बना पाई.


सपा पर भी हमला बोला


मायावती ने कहा कि प्रदेश में एक पार्टी ऐसी भी है जो दूसरी पार्टियों के स्वार्थी किस्म के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कराके अपने कुनबे और परिवार को बढ़ाने में लगी रहती है. जिसके शासनकाल में प्रदेश की जनता खासकर कानून व्यवस्था के मामले में दुखी रही है. ऐसी पार्टी के बहकावे में नहीं आना है.

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();