कृषि कानूनों वापसी के बाद मायावती ने कि सरकार से किसानो के लिए यह मांग - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Friday, November 19, 2021

कृषि कानूनों वापसी के बाद मायावती ने कि सरकार से किसानो के लिए यह मांग

कृषि कानूनों वापसी के बाद मायावती ने कि सरकार से किसानो के लिए यह मांग 

By - Ankita Varma

केंद्र सरकार के तीनो विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने पर लगातार अलग - अलग राजनेताओ की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, इसी कर्म में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती का भी बड़ा बयान देकने को मिला है। मायावती ने अपने ट्विटर काउंट से लिखा है कि


देश में तीव्र आन्दोलन के बाद तीन विवादित कृषि कानूनों की वापसी की केन्द्र सरकार की घोषणा का देर आए दुरुस्त आए यह कहकर स्वागत किया गया, किन्तु इसे चुनावी स्वार्थ व मजबूरी का फैसला बताकर भाजपा सरकार की नीयत पर भी शक किया जा रहा है। अतः इस बारे में कुछ और ठोस फैसले जरूरी।


इसके लिए किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए नया कानून बनाना तथा देश की आन, बान व शान से जुड़े अति गम्भीर मामलों को छोड़कर आन्दोलित किसानों पर दर्ज बाकी सभी मुकदमों की वापसी आदि करना भी केन्द्र सुनिश्चित करे तो यह उचित होगा।


वैसे पूर्व में देश ने खासकर कांग्रेस पार्टी की श्रीमती इन्दिरा गंधी की रही सरकार के अहंकार एवं तानाशाही वाले रवैये आदि को काफी झेला है, किन्तु अब पूर्व की तरह वैसी स्थिति देश में दोबारा उत्पन्न नहीं हो, ऐसी देश को आशा है।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();