शिवपुरी में दलित बच्चों की खुले में शौच करने पर की हत्या के मामले में, पीड़ित परिवार के लिए घर बनवाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Tuesday, October 15, 2019

शिवपुरी में दलित बच्चों की खुले में शौच करने पर की हत्या के मामले में, पीड़ित परिवार के लिए घर बनवाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवपुरी में दलित बच्चों की खुले में शौच करने पर की हत्या के मामले में, पीड़ित परिवार के लिए घर बनवाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिंधिया ने सौंपा पीड़ित परिवार को घर

भोपाल। शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में पिछले दिनों गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने दो दलित बच्चे रोशनी एवं अविनाश की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। जो कल ज्योतिरादित्य सिंधिया मृत बच्चों के परिजनों से उनके घर जाकर मिले और उन्हें ढाढस बंधाया। बच्चों के परिजनों ने गांव में उनकी असुरक्षा का मुद्दा उठाया और सिंधिया जी से आग्रह किया कि उन्हें शिवपुरी शहर में रहने के लिए आवास प्रदान किया जाये। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला प्रशासन को सुबह तक इस परिवार के लिए अस्थायी आवास का प्रबंध करने के निर्देश दिए।  प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिला कलेक्टर, एसपी ने बैठक करके दोपहर तक आवास का प्रबंध कर दिया और सिंधिया को सूचित कर दिया गया।


गांव से पीड़ित परिवार व उनका सामान लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं शासकीय कर्मचारी ने मिलकर आवास में पहुचे। सिंधिया ने स्वयं पीड़ित परिवार को नये घर में प्रवेश करावाया उनके लिए अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि वे दोनों परिवारों के लिए निजी आवास का निर्माण स्वयं के खर्च से कराएंगे। इसमें जो भी खर्चा होगा वो स्वयं ही वहन करेंगे।  सिंधिया ने पीड़ित परिवार के बच्चों का स्कूल में प्रवेश भी अपने समक्ष सुनिश्चित कराया।

उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि पीड़ित के परिजन को शासकीय सेवा में नियुक्ति देकर रोजगार का प्रबंध भी जल्द ही करें। इसके साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र शीघ्र प्रस्तुत करके पीड़ित को न्याय दिलाने के प्रयास करें।
Author Image

About Ambedkarite People's Voice

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();