मायावती ने दी देश को दीपावली की बधाई, कहा अपनी जिम्मेदारी कभी भी नहीं भूलें
दिल्ली | बसपा सुप्रीमो मायावती ने देशवासियों को दीपपर्व दीपावली के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। मायावती ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी अवश्य निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खुशी के माहौल में गरीब पडोसी को साथ लेना चाहिए।
समस्त देशवासियों खासकर उन वीर जवानों व उनके परिवार को दीपावली व भैयादूज की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं जो अपने कर्तव्य के प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित हैं। घर-परिवार की खुशी में जीवन की शान्ति निहित है लेकिन गरीब पड़ोसी के प्रति अपनी जिम्मेदारी को कतई न भूलें तो बेहतर है।— Mayawati (@Mayawati) October 26, 2019
बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने ट्विटर से दीपावली के अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं लेकिन विशेष तौर से बधाई के हकदार हमारे देश के वीर जवानोंं और उनके परिवार वाले हैं, क्योंकि जवान अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित हैं। मायावती ने कहा कि हर नागरिक की खुशी उसके परिवार में जीवन की शान्ति निहित है, फिर भी ऐसे मौके पर हमें अपने गरीब पड़ोसी के प्रति अपनी जिम्मेदारी कभी भी नहीं भूलना चाहिए और उनके साथ भी खुशी के पल बांटना चाहिए।
No comments:
Post a Comment