करौली दलित नरसंहार : दो दिन बाद भी नही किया दलित महिला का अंतिम संस्कार, राज्यमंत्री से वार्ता विफल
जयपुर | राजस्थान के करौली में 27 अक्तूबर को दलित परिवार पर जमीनी विवाद को लेकर हुए हमले 2 लोगो की मौत हो गई और 6 से ज्यादा घायल है। आपको बता दें कि मेघसिंह जाटव की हमले में मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनकी पत्नी मोहरबाई की मौत 29 अक्तूबर को सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान जल्दी सुबह ही हो गई।
![]() |
राज्यमंत्री भजनलाल जाटव वार्ता करते हुए प्रतिनिधि मंडल
|
मृतक महिला का अभी तक नही हुआ पोस्टमार्टम
आपको बता दें कि मेघसिंह जाटव का तो करीब 27 घंटे बाद अंतिम संस्कार का कर दिया गया मगर घायल महिला मोहर बाई ने सवाई मान सिंह अस्पताल में 29 अक्तूबर को उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। जिसके बाद परिजन और समाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नही किया जाता है तब तक हम शव नहीं लेंगे। जिसके 2 दिन से ज्यादा समय निकल जाने के बाद भी अभी तक मृतक महिला का शव एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
राज्यमंत्री भजन लाल जाटव से से वार्ता रही विफल
परिजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंत्री भजनलाल जाटव से 30 अक्टूबर को मुलाकात की मगर मांगो को लेकर सहमति नही बनी। परिवारजनों का कहना है कि मृतक दम्पति के परिजनों को आर्थिक सहायता और सुरक्षा प्रदान की जाए, घायलों को भी आर्थिक मदद दी जाए, मृतक के परिजनों को नौकरी दी जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। जिन पर सहमति नही बनने के कारण राज्य मंत्री से वार्ता विफल रही।
No comments:
Post a Comment