बसपा अध्यक्ष मायावती का केंद्र पर निशाना, इंसाफ के लिए लडना सबसे जोखिम भरा काम
![]() |
BSP Chief Mayawati |
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक फिर केंद्र की मोदी सरकार पर पर जमकर निशाना साधा। इजराइल कम्पनी द्वारा भारत में सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारों के व्हाइट्सएप अकाउंट पर निगरानी रखने के मामले पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि सरकार जासूसी करवाती है यह कोई रहस्य की बात नहीं है क्योंकि इस तरह की कार्रवाई सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर के सरकारें हमेशा से करती है मगर लोकतंत्र के लिए दिनभर संघर्ष करने वाले समाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ जासुसी करना बहुत दुख की बात है।
मायावती ने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों व मूलभूत अधिकारों के लिए अपना जीवन अर्पण कर के कोर्ट कचहरी में लडने वालों के खिलाफ भी जिस प्रकार से अवैध व निरंकुशता वाली जासूसी करने की बात हमारे देश में भी पता चली हैं वो एक बहुत बडा रहस्य का खुलासा हुआ है। यह अपने आपमें बहुत ही दुखद व अति चिंता की बात है।
2. इससे यह भी साबित होता है कि गरीबों, मजदूरों, व शोषितों आदि के हक व इंसाफ की जमीनी लड़ाई लड़ना कितना जोखिम भरा काम है। बीएसपी इस संकटपूर्ण माहौल में बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व व स्वाभिमान के कारवाँ को आगे बढ़ाने के लिए संघर्षरत है तो यह कोई मामूली बात नहीं है।— Mayawati (@Mayawati) November 1, 2019
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि आज के इस खुलासे से यह साफ साबित होता है कि देश की इस सरकार के रहते गरीबों, मजदूरों व कमजोर तबके की आवाज उठाना और उनके हक अधिकारों की लड़ाई लडना कितना जोखिम और मुश्किलें से भरा काम है।
मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आज इस तरह के संकटग्रस्त माहौल के अंदर संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर जी के आत्मसम्मान व स्वाभिमान के कारवाँ को आगे बढाने के लिए संघर्ष कर रही है यह कोई मामूली बात नही है।
No comments:
Post a Comment