Twitter के खिलाफ बहुजनों का आक्रोश, देश में नम्बर एक पर ट्रैड कर रहा है #CasteistTwitter
दिल्ली | देश में सोसिल मीडिया पर लोग अब तक समझते थे कि यह एक स्वतंत्र प्लेटफार्म है जहां पर किसी व्यवस्था और सरकार के खिलाफ हम आसानी से आवाज उठा सकते हैं मगर पिछले कुछ महीनों से देखने को मिला है कि भारत में दलित, वंचित, मुस्लिम और आदिवासी समाज की आवाज उठाने वाले अकाउंट को Twitter या तो सस्पेंड कर रहा है या फिर ब्लॉक कर रहा है। इसके साथ ही इन वर्गों के सैकड़ों प्रसिद्ध लोगो के अकाउंट को वेरिफाइड भी नही करता है, इस पर आज बहुजन समाज का गुस्सा Twitter India पर निकल पडा।
जिस ट्विटर पर बहुजन समाज की सख्या कम होने का हवाला दिया जाता है अब उसी बहुजन समाज ने ट्विटर पर #CasteistTwitter को पूरे भारत टॉप ट्रैंड करवा दिया।
#CasteistTwitter ट्विटर के इतिहास का पहला टॉप ट्रैंड है, जिसे एक भी वेरिफाइड ब्लू टिक एकाउंट का सपोर्ट नहीं है. यह सोशल मीडिया पर बहुजनों की बगावत है. पब्लिक बहुत नाराज है बाबू. अब वे खुद बोलेंगे. उनके लिए बोलना बंद करो.— Prof. Dilip Mandal (@dilipmandal) November 2, 2019
500 SC-ST-OBC के गैर-राजनीतिक लोगों के नाम बताइए जिन्हें ट्विटर को तत्काल वेरिफाई करना चाहिए. लाखों सवर्णों को ट्विटर वाले वेरिफाई कर चुके हैं. बहुजन लोग हमेशा दूसरों के लिए ताली बजाने के लिए नहीं जन्मे हैं. वे भी मुंह में जुबां रखते हैं. #CasteistTwitter— Prof. Dilip Mandal (@dilipmandal) November 2, 2019
बहुजन चिंतक और पत्रकार प्रो. दलीप मंडल ने लिखा है कि बहुजन समाज को छेडना ट्विटर के भारत के सीईओ के लिए भारी पड गया। उन्होंने कहा कि मेरे सहित देश भर के 500 अकाउंट को वेरिफाइड भी करो।
No comments:
Post a Comment