चिराग पासवान का विडियो हुआ वायरल तो बोले जेडीयू ने किया है
By - Ankita Varma Datta
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक विडियो में अपने पिता रामविलास पासवान के फोटो के सामने काफी हसंते और मुस्कान के साथ नजर आ रहे है,बताया गया कि यह रामविलास पासवान के निधन के कुछ दिन बाद का ही है।
विडियो के वायरल होने के बाद चिराग पासवान भी सामने आए और उन्होंने ट्वीट करके सफाई देते हुए कहा कि पापा रामविलास पासवान के निधन के कुछ समय बाद ही मुझे अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी करनी थी। मुझे लोजपा पार्टी के भी सभी कार्यों को भी पूरा करना पडता था। पिता निधन के बाद 10 दिनो तक मुझे घर से बाहर ही नहीं जाना था इस लिए डिजिटल प्रचार करने के लिए एक वीडियो शूट उम्मीदवारो के लिए करना ही था। उसी समय का यह वीडियो है।
चिराग ने आगे कहा कि मेरे पिताजी के जाने का मुझे कितना ज्यादा दुख है। अब यह बात भी मुझे क्या सीएम नीतीश कुमार जी के सामने प्रमाणित करना होगा? मैं हर रोज़ वीडियो शूट कर रहा हूँ। क्योंकि इसके अलावा ऑप्शन क्या है मेरे पास? मेरे पापा का ऐसे समय पर निधन हुआ जब बिहार का चुनाव प्रचार सर पर था।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment