बसपा के जामा खान ने जिससे 671 वोट से हारे उसी को अब 24000 से हराया - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Wednesday, November 11, 2020

बसपा के जामा खान ने जिससे 671 वोट से हारे उसी को अब 24000 से हराया

बसपा के जामा खान ने जिससे 671 वोट से हारे उसी को अब 24000 से हराया

Jama Khan and mayawati (File Photo)


पटना (Patna)| बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ चुके है। बिहार में एक बार फिर से नीति कुमार की अगुवाई में एनडीए गठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही हैं। वही तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली राजद ने बिहार मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। राजद ने 75 सीट और भाजपा ने 74 सीट पर जीत हासिल की है।

वही बसपा, रालोसपा और AIMIM के बने गठबंधन में सिर्फ औवेसी की पार्टी ही कमाल कर पायी, वही बसपा ने एक सीट पर जीत हासिल की है जबकि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा खाता भी नही खोल पायी।


बसपा ने चैनपुर विधानसभा सीट से बडी जीत हासिल की है। यहां पर बसपा के जामा खान ने 24000 से ज्यादा वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को हराया। दिलचस्प बात यह है कि 2015 के विधानसभा सीट से जामा खान भाजपा के प्रत्याशी बृज किशोर से मात्र 671 वोट से हार गये थे। लेकिन इसके बाद भी उन्होने लगातार मेहनत की और अब विधायक बन गये हैं। 

इस बार हुए 2020 के विधानसभा चुनाव मे बसपा प्रत्याशी मोहम्मद जामा खान ने 95245 वोट हासिल किए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी बृज किशोर बिंद को 70951 वोट प्राप्त हुए। जिसके चलते बसपा के जामा खान 24294 वोट से विजयी घोषित कर दिये गये हैं।

देखे वीडियो -


बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();