शासन-प्रशासन लगातार किसानो को परेशान करने का काम कर रहे है- बसपा विधायक
By - Mahaveer
जैजैपुर(Jaijaipur)। छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के जैजैपुर से विधयक केशव प्रसाद चंद्रा ने प्रेसवार्ता करते हुए सरकार और प्रशासन दोनों पर किसानो को परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन लगातार किसानो को परेशान कर रहे है। मैंने कुछ दिन पहले विधानसभा सदन ने ऑनलाइन पंजीयन को लेकर सवाल उठाए थे और इससे जुड़े विभिन्न दिक्कतों के बारे में सरकार को बतया भी था, लेकिन शासन-प्रशासन अभी तक किसानो को परेशान करने का काम बंद नहीं किया है।
केशव प्रसाद चंद्रा का कहना है कि पिछले कई दिन से इन बातो को लेकर तहसीलदार कार्यालय के चेकर लगा रहा हूँ। और आज सुबह सेमराडिह , कचंदा, बेलादूला, मुरलिडीह और क्षेत्र के विभिन्न गाँव से आए किसानो को बैठा कर रखा गया था, यह बताकर की काम हो जाएगा, शाम को पुनः पहुचने पर पता लगा की कोई काम नहीं हुआ है, हम सब किसानो ने काम नहीं होने तक तहसील कार्यालय जैजैपुर के सामने धरने में बैठने का फ़ैसला लिया।
समस्या का निराकरण करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी सक्ति द्वारा किसानों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार आर.आई. एवं संबंधित पटवारी को बुलाकर कुछ गॉव के किसानों के समस्या को त्वरित निराकरण किया और बाकी समस्या को शीघ्र समाधान करने का आदेश दिया गया। किसानो के लिए यह संघर्ष हमेशा ऐसे ही जारी रहेगा, शासन-प्रशासन को समझना होगा की यह किसानो का प्रदेश है।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment