बेटियों के सम्मान में चंद्रशेखर आजाद का बड़ा ऐलान ,निकालेंगे ''महिला सुरक्षा सम्मान यात्रा ''
![]() |
Chandrasekhar Azad |
By - Mahaveer
बदायूं(Budaun)। उत्तरप्रदेश में पिछली साल 2020 में भी कई ऐसी घटनाये हुई जिसके कारण उत्तरप्रदेश काफी ज्यादा प्रसिद्ध रहा था। अभी देश के लोग हाथरस कांड को भूले भी नहीं है। अब उससे भी भयानक और कांड यूपी में देखने को मिला है। उत्तरप्रदेश में मसूम बच्चियों से लेकर महिलाओ तक कोई भी सुरक्षित नहीं दिख रही है। बदायूं में किस प्रकार पूजा करने गई महिला के साथ सामूहिक हुआ।
बदायूं कांड सरकार की नाकामी पर पूरी मोहर लगाता है - चंदशेखर आजाद
बदायूं कांड को लेकर चंद्रशेखर आजाद (Chandrasekhar Azad) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में हमारी बहन - बेटियां सुरक्षित नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा कि हाथरस कांड के बाद बदायूं में मंदिर परिसर में हुई दरिंदगी ने उत्तरप्रदेश में व्याप्त जंगलराज पर पूरी मुहर लगा दी है और इन घटना के बाद सरकार पूरी तरह नाकाम है।
यूपी में महिला सुरक्षा सम्मान यात्रा निकालेंगे आजाद
बदायूं कांड के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इस जंगलराज के खात्मे के लिए हम सबको ही क़दम बढाना होगा। उसके बाद बड़ा उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह पूरे राज्य में ''महिला सुरक्षा सम्मान यात्रा'' निकलने जा रहे है।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज
को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को
सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment