सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नें साधा योगी सरकार पर निशाना - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Thursday, September 9, 2021

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नें साधा योगी सरकार पर निशाना

 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नें साधा योगी सरकार पर निशाना

SP President Akhilesh Yadav


लखनऊ (Lucknow)| आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस काफ्रेंस करके भाजपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा और कहा है कि हमें कराने के लिए वो सब मिलकर एक हो गये। अखिलेश ने कहा की आज सरकार चलाने वालों की भाषा ‘ठोको' नीति पर है। उन्होंने कहा कि आज यूपी में ठोको नीति वाले लोग सरकार चला रहे।


अखिलेश ने निशाना लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से अब जनता की बहुत ज्यादा नाराजगी है। उन्होने कहा कि आज जनता के किसी भी सवाल का जवाब बीजेपी शासन के पास नहीं है इसलिए उत्तर प्रदेशको और देश को बीजेपी से अब बचाना है।

अखिलेश कहा कि वो लोग कह रहे हैं कि नवंबर में कोरोना की वैक्सीन, दिसंबर में वैक्सीन आ जायेगी तब बिमारी खत्म हो जायेगी मगर मुझे तो बस इतना पता है कि 2022 चुनाव के बाद में सभी बीमारियां खुद खत्म हो जाएंगी। सपा के सरकार में आने के बाद 2022 से प्रदेश में खुशहाली ही खुशहाली आ जायेगी।

इसके अलावा कांग्रेस की पूर्व सांसद अनु टंडन को समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी अखिलेश यादव ने दिलायी।
इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पूर्व सांसद अनु टंडन आज सपा में शामिल हो रही है इसके लिए मैं उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। 

यादव ने कहा कि अनु टंडन के साथ में बड़ी संख्या में आए इनके सभी साथी और सहयोगियों का भी समाजवादी पार्टी में स्वागत करता हूं।


बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();