बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समापन, तेजस्वी यादव ने जताया जनता का आभार
पटना| बिहार विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव का आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो गया है। अब सबको इंतजार 10 नवंबर का है जिस दिन बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आयेंगे। इधर आपको जानकारी दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ है। वही अंतिम नतीजों से पहले अभी कही सारे समाचार चैनलों और एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल को जारी किए हैं। जिनमें अधिकतर में सर्वे में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनती दिखाई पड रही हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कुल तीन चरणों में मतदान करवाया। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर हुआ था। वहीं दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर और 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान हुआ है। आपको बता दें कि बिहार में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को बहुमत का आंकड़ा 122 चाहिए है।
महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने मतदान के बाद राजद के ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि बिहार की जनता के प्रगतिशील विवेक पर मेरा सौ फीसदी विश्वास है। इन्होने कहा कि 'अभिमन्यु' इस बार अकेले चक्रव्यूह भेद कर बिहार की जनता को विजयी बना चुके हैं, सभी बिहारवासियों की ऐसी ही आस्था है।
अब सबको इंतजार 10 नवबंर का इंतजार है, जिस दिन बिहार में एक नया सरकार बन जायेगा।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment