बिहार : दबंगो ने दो दलित भाइयों को एक साथ बुरी तरह पीटा , एक की मौत
गोपालगंज (Gopalganj)। बिहार में दलितों पर कहर टूट रहा है। अब बिहार के गोपालगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ दबंगो ने एक साथ दो दलित भाइयों को एक साथ बुरी तरह पीटा जिसमे एक की मौत तक हो गई। वही उसका एक भाई बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के अनुसारअवध नगर विशुनपुर गांव के रहने वाले निवासी स्व. मैनेजर गोड़ के बेटे राजू गौड़ा और उसके छोटे भाई टुनटुन गॉड आज सुब सब्जी खरीद कर घर लौट रहे थे तभी गांव के पास ही चार दबंग आरोपियों ने उन्हें जबरन रोककर पिटाई शुरू कर दी।
इस घटना में दलित टुनटुन गॉड और राजू गौड़ दोनों भाई घायल हो गए। दोनों भाइयों को गोपालगंज सदर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान दलित टुनटुन गॉड की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मामले में दूसरे भाई राजू गौड़ ने चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है जिनमे दो लोगो को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है लेकिन दो लोग अभी भी फरार चल रहे है पुलिस का कहना है कि उनकी भी तलाश लगतार जारी है।
मृतक के बड़े भाई राजू गोड़ ने कहा कि कल रात को करीब नौ बजे जादोपुर बाजार से वह दोनों भाई घर लौट रहे थे रास्ते दोनों भाइयों को चार दबंगो ने जिनका नाम सद्दाम मियां, अख्तर अली, संतोष यादव तथा श्रीकांत यादव था उन्होंने उन्हें रोका और उसके बाद भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी। जिसका विरोध दलित मृतक टुनटुन गॉड किया तो उसे पीटना शुरू कर दिया उसके बाद राजू ने बताया की वह वंहा से बचकर अपने परिवार को बुलाने गया तब तक दबंगो ने टुनटुन गॉड पीटकर भाग गए थे।
No comments:
Post a Comment