भाजपाई किसानों को आतंकवादी कहते है, इन्हें सत्ता में रहने का अधिकार नही है - संजय सिंह
![]() |
MP Sanjay Singh |
देशभर में किसान लगातार विरोध करने में लगे है। किसान दिल्ली बॉर्डर पर लगतार विरोध प्रदर्शन करने में लगी है। एक तरफ किसान अपनी मांग पर अड़े है किसान चाहते है कि सरकार तुरंत इन कृषि बिलो को हटाए जबकि सरकार अपनी जगह डटी है। आपको बता दे कि किसानो का विपक्ष भी साथ दे रहा है।
आम पार्टी लगातार किसानों के साथ नजर आ रही है सांसद संजय सिंह(MP Sanjay Singh ) ने पहले संसद में प्रधानमंत्री मोदी के सामने कृषि बिलो का विरोध किया उसके बाद बॉर्डर पर किसानों के बिच भी मौजूद रहे अपना भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले शहीदों के वंशजो को आतंकवादी कहते है, इन्हें सत्ता में रहने का अधिकार नही है। सांसद संजय सिंह आज टिकरी बॉर्डर पर किसान साथियों के साथ पर भी मौजूद रहकर किसान एकता ज़िंदाबाद के नारे लगाए। .
No comments:
Post a Comment