बसपा - एआईएमआईएम का बिहार साथ : आगामी विधानसभा चुनाव में आजमाया जा सकता है बिहार फॉर्मूला ?
![]() |
Mayawati and Owaishi ( File Photo ) |
लखनऊ (Lucknow)। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावो की तैयारियाँ शुरू हो चुकी है। अब उत्तरप्रदेश में चुनावी बिसाते बिछ चुकी है। अब पार्टियाँ अपने तरीके से तैयारियों में जुटी है। इस बार बीजेपी को टक्कर देने के लिए विपक्ष किस प्रकार तैयार होगा यह भी देखने वाली बात होगी। अगर हम बसपा और एआईएमआईएम की बात करे तो क्या इस बार बिहार की तरह यूपी में भी गठबंधन देखने को मिलेगा।
अब आपको बता दे कि बसपा प्रमुख मयावती और ओवैशी का गठबंधन नया कारनामा कर सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव में इनका गठबंधन उतना करिश्मा नहीं कर पाया था लेकिन काम भी नहीं रहा था। अब उत्तरप्रदेश की बारी है। ओवैशी की पार्टी एआईएमआईएम ने यूपी में अपना हाथ बसपा की तरफ बढ़ाया है। अब बसपा प्रमुख मायावती पर निर्भर है कि वह इस प्रफोजल को स्वीकार करती है या नही इसका इंतजार हो रहा है।
अगर उत्तरप्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावो में बसपा और एआईएमआईएम की जोड़ी बनती है तो उत्तरप्रदेश की राजनीति का पूरा समीकरण ही बदल जायेगा। इसलिए एआईएमआईएम बिहार फॉर्मूला लगाने की पूरी कोशिश कर रही है। आपको बता दे कि शौकत अली ने कहा कि यूपी में बिहार जैसा फॉर्मूला जरूरी है। उन्होंने कहा कि बसपा को किसी सहारे की जरूरत है। पिछले चुनावो में बसपा गठबंधन बनाने की कोशिश की थी ल्र्किन वह सफल नहीं हुआ था हम बिहार में सफल हुए है और हमारी कोशिश है कि यूपी में भी इस फॉर्मूले पर काम करे। अगर यह गठबंधन होता है तो विपक्ष के तौर पर सबसे मजबूत यह गठबंधन होगा।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज
को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को
सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment