चुनावों को लेकर बसपा तैयारियों में ,किया बड़ा फेरबदल
![]() |
BSP supremo Mayawati (File Photo ) |
By - Mahaveer
लखनऊ (Lucknow)। उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ तैयारी कर रही है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी भी पंचायत चुनवों को लेकर तैयारियाँ करने में लगी है। इन दोनों ही चुनावों को लेकर शुक्रवार को पार्टी की बैठक हुई जिसमे कई अहम फैसले लिए गए। इस बार उत्तरप्रदेश में विपक्ष अपने तरीके से लगा है और सरकार पर भी निशाना साध रहे है।
अगले वर्ष उत्तरप्रदेश में विधानसभा और पंचायत के चुनाव होने वाले है इन चुनावों को देखते हुए खास विधानसभा चुनावों को लेकर देखते हुए बसपा ने जिला कार्यालय पर शुक्रवार को बैठक की। इस बैठक में संगठन में कुछ फेरबदल किये गए। बैठक ख़त्म होने के बाद जिलाध्यक्ष घनश्याम राही ने जानकारी दी कि बांसगांव विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी जिला सचिव भवनाथ राय ,बृजेश कुमार ,राजकुमार जौहर को दी गई है। इसी के साथ ही रामनारायण निषाद को भी पार्टी को मजबूती प्रधान करने के लिए अनिल शुक्ल उपाध्यक्ष ,विनीत कुमार कोषाध्यक्ष ,अरुण कुमार सहित कई लोगो को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष निरंजन कुमार ,इमरान अंसारी को कोषाध्यक्ष आदि लोगो को कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र पार्टी को मजबूत करने का काम सौंपा है।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज
को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को
सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment