BSP विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में क्या हुआ - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Saturday, October 2, 2021

BSP विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में क्या हुआ

 BSP विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में क्या हुआ 


BSP supremo Mayawati

By - Mahaveer 

जयपुर (Jaipur) राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों का दल बदल मामला अब देश की सर्वोच्च न्यायालय के कटघरे तक पहुंच गए थे। विधानसभा चुनाव में यह 6  विधायक बसपा से टिकट लेकर जीते थे। लेकिन उसके बाद कांग्रेस में विलय हो गए। विलय को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व् वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश मिश्रा पार्टी की तरफ से अपना पक्ष रखते। लेकिन इस सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने 7 जनवरी तक टाल दी। 


आपको बता दे कि इससे पहले इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष से लेकर राजस्थान हाई कोर्ट तक सुनवाइयों का लम्बा दौर चला था। इस दौरान हर बार इस मामले में बहुजन समाज पार्टी को ही नुकसान हुआ है। हाई कोर्ट ने इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष को ट्रांसफर कर दिया था तब विधानसभा अध्यक्ष से भी कोई राहत नहीं मिली। 


बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवन सिंह बाबा ने फिर से दोहराया कि बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को दल बदल करके कांग्रेस पार्टी ने उनको शामिल कर लाया जो यह एक असंवैधानिक प्रक्रिया थी। उसके बाद  उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर विधायकों को लालच देकर खरीदने का आरोप लगाया। 


बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज 

को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को 

सब्सक्राइब करें।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();