राजस्थान : कांग्रेस में विलय हुए बसपा विधायक का बड़ा बयान,''बसपा की एक ही शर्त होती है दबे कुचलो की मदद करो '' - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Friday, October 1, 2021

राजस्थान : कांग्रेस में विलय हुए बसपा विधायक का बड़ा बयान,''बसपा की एक ही शर्त होती है दबे कुचलो की मदद करो ''

 राजस्थान : कांग्रेस में विलय हुए बसपा विधायक का बड़ा बयान,बसपा की एक ही शर्त होती है दबे कुचलो की मदद करो 


by - Mahaveer 

लखनऊ(Lucknow) राजस्थान में बसपा के  6 विधायक कांग्रेस में चले गए थे। उनको लेकर राजस्थान में काफी बवाल भी हुआ था। उसके बाद इस मामले पर बसपा प्रमुख मयावती ने भी सवाल खड़े किये फिर यह मामला कोर्ट से लेकर सदन तक गया अब इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट कर रहा है। उन विधायकों में शामिल  नदबई से विधायक जोगेंद्र थे उन्होंने आज कहा कि में जो कुछ भी हूँ वो बसपा सुप्रीमो मायावती की वजह से ही हूँ। 


दरहसल आपको बता दे कि  नदबई से विधायक जोगेंद्र का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। जो वह वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। उस वीडियो में विधायक कहते हुए नजर आये कि आज वह जो कुछ भी है वह बसपा सुप्रीमो मायावती की वजह से ही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर बहुजन समाज पार्टी ने मुझे चुनाव का टिकट नहीं देती तो हम विधायक नहीं बन पाते। उसके बाद वह यह भी कहते है कि कांग्रेस और बसपा की सोच एक ही है। 


उसके बाद इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि जब बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था तब पार्टी ने एक शर्त रखी थी कि वह शर्त यह है कि आपको दबे कुचले ,गरोबो ,शोषितों की हमेशा की हमेशा मदद करना। उन्होंने कहा कि वह काम वो आज भी कर रहे है। यह बात विधायक अवाना ने यह बातें अपने विधानसभा क्षेत्र को लेकर कहा। अब यह विधायक कांग्रेस में है। उन 6 विधायकों में इनका भी नाम है अब इनकी सदस्यता रद्द को लेकर कोर्ट में बात चल रही है। 


बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज 

को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को 

सब्सक्राइब करें।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();