बदायूं रेप कांड : जिस मंदिर में रेप हुआ ,वहां दलितों की एंट्री नहीं ,जाने पूरा सच
बदायूं (Budaun)। उत्तरप्रदेश में हर दिन रेप जैसी घटना होती है। अभी देश हाथरस की घटना को बुले ही नहीं थे और उससे पहले ही उससे भी भयानक ''बदायूं कांड '' हो गया। यहाँ उघैती क्षेत्र में रविवार को मंदिर में पुजारी और अन्य उनके साथ मौजूद दो लोगो ने एक दलित महिला के साथ गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया गया। उसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। जिस मंदिर में यह हैवानियत का हदें पर की गई ,उसी मंदिर में दलितों का जाना भी मना है।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे कि बदायूं में उघैती थाने से करीब 2 किलोमीटर दूर मवेली गांव है। उस गांव के 50 मीटर दूर वह मंदिर है जंहा रविवार को गैंगरेप जैसी घटना हुई। फिलहाल अब उस मंदिर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए है। अभी किसी को उस मंदिर में जाने नहीं दिया जा रहा है।
मंदिर में दलितों की एंट्री वर्जित है
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार गांव के चौकीदार खच्चू वाल्मीकि का कहना है कि जब यह घटना हुई तब वह गांव में ही मौजूद थे। लेकिन जब यह मामला बढ़ा तब उनको पता चला। उनका कहना है कि हमारा मंदिर में जाना मना है। उसके बाद मिडिया रिपोर्टर ने इस बात को पुख्ता करने के लिए मंदिर के नजदीक बने घर में रह रहे नत्थू नाम के व्यक्ति से बात करते है। उनका कहना है कि मेरी उम्र 65 से 70 के आसपास है। उन्होंने कहा कि हमने कभी वाल्मी कि और जाटवों को मंदिर जाते नहीं देखा। ''जिस मंदिर में गैंगरेप हुआ ,वहां भी दलितों का जाना मना है।
मृत पीड़िता की माँ ने कहा पुजारी ने बेटी को फोन करके बुलाया था
पीड़िता की माँ कहती है भगवन के मंदिर में ऐसा नीच काम उन लोगो ने किया है भगवन उनको कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बेटी को फोन करके पुजारी ने मंदिर बुलाया था। माँ कहती है कि हम अकेले रहते है अकबि बेटी आ जाती थी। पुलिस पर आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस पहले ही हमारी बात मान लेती तो पुजारी भागता नहीं।
पीड़िता के घर आता जाता रहता था मुख्य आरोपी पुजारी
पीड़िता के घर के पास रहने वाले ओमपाल का कहना है कि पीड़िता के पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है इस वजह से पीड़िता पुजारी के पास जाया करती थी। पुजारी तंत्र मंत्र भी करता था। पीड़िता की माँ ने भी मना कि पुजारी उनके आता जाता रहता था।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज
को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को
सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment