हाथरस केस : DM के तबादले पर बिटिया की भाभी का बड़ा बयान, कहा तबादला नहीं बर्खास्त करना था - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Friday, January 1, 2021

हाथरस केस : DM के तबादले पर बिटिया की भाभी का बड़ा बयान, कहा तबादला नहीं बर्खास्त करना था

  हाथरस केस : DM के तबादले पर बिटिया की भाभी का बड़ा बयान, कहा तबादला नहीं बर्खास्त करना था 




हाथरस (Hathras) हाथरस केस में पुलिस की लापरवाही साफ देखने को मिली थी। उसके बाद लगातार हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। फिर हाई कोर्ट ने भी हाथरस DM के अपनी पोस्ट पर रहने को लेकर सरकार से सवाल किये। 


मुख्यमंत्री योगी ने उनका तबातला मिर्जापुर कर दिया है। इसको लेकर पीड़िता की भाभी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि DM प्रवीण कुमार मिर्जापुर में भी इस तरह की घटना करवा सकता है। हमारे साथ जो किया वह अब किसी के साथ भी कर सकते हैं। अपनी ननद का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी बिटिया की तरह किसी और बेटी को भी जला देंगे।इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा की हो सकता हैं वंहा पर भी किसी बेटी के परिवार वालो को उसकी लाश तक ना ही हम सौंपे। बाद में उन्होंने कहा कि आगे ऐसा ना हो इसलिए शासन को उन्हें बर्खास्त ही कर देना चाहिए। 


आपको बता दे कि बिटिया को लेकर DM प्रवीण कुमार पर गम्भीर आरोप लगे थे। रात को अंतिम संस्कार करने को लेकर कोर्ट ने भीसवाल  खड़े किये थे। उसके बाद सरकार से भी कोर्ट ने जवाब माँगा था। अब प्रशासन द्वारा उनका तबतला मिर्जापुर कर दिया इसी को लेकर पीड़िता कि भाभी ने आगे भी कहा कि हमारी तो बेटी गई है डीएम का क्या हुआ। वह तो पहले भी डीएम थे अब भी है हाथरस के नहीं तो मिर्जापुर के सही है तो डीएम ही। इस को लेकर पीड़ित परिवार एक मांग कर रहा है कि डीएम को केवल बर्खास्त ही करना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();