अपनी दबंगीरी दिखाकर पत्थरों, केबल और पानी की टंकिया लगाकर दबंगों ने दलित लोगों का रास्ता रोका - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Friday, May 21, 2021

अपनी दबंगीरी दिखाकर पत्थरों, केबल और पानी की टंकिया लगाकर दबंगों ने दलित लोगों का रास्ता रोका

अपनी दबंगीरी दिखाकर पत्थरों, केबल और पानी की टंकिया लगाकर दबंगों ने दलित लोगों का रास्ता रोका


अपनी दबंगीरी दिखाकर पत्थरों, केबल और पानी की टंकिया लगाकर दबंगों ने दलित लोगों का रास्ता रोका
दलित लोगों का रास्ता रोका


अलवर (Alwar)  जिले के रामगढ़ तहसील के निकटतम खेड़ी गांव का यह मामला है। यहाँ के एक दबंग परिवार ने दलित बस्ती के लोगो के रास्ते को अवरोध कर दिया। बस्ती के लोगो ने कई बार इसकी शिकायत रामगढ़ पुलिस को दी। दलित लोगों के द्वारा की गई शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस कोई समाधान नहीं निकाल पाई। क्युकी दबंग परिवार जिद पर अड़ा था और दलित लोगों के लिए रास्ता खोलने को बिलकुल तैयार नही था। हर प्रयास करने के बाद दलित बस्ती के लोगो ने एसडीएम कैलाश चंद शर्मा के पास जाकर निवेदन किया और उनको पूरे प्रकरण से रूबरू करवाया। इस पर एसडीएम कैलाश चंद शर्मा और रामनिवास (थाना अधिकारी)पुलिस बल पर दबंग परिवार के द्वारा किए गए रास्ते के अवरोध को खुलवाया।


पीड़ित परिवार का कहना है कि पीड़ित परिवार के सदस्य मेघवाल जाति के रूपचंद पुत्र अमीलाल ने बताया कि गांव के पप्पू,,अमित चौधरी,पिंटू ,मोहन,सत्येंद्र चौधरी,अमित चौधरी और बलराम चौधरी आदि ने बस्ती के रास्तों के मुख्य सिरे पर पत्थर और दूसरी ओर केबल के ड्रम लगाकर रास्ते को बंद कर दिया ।साथ ही यह भी बताया कि इसकी सूचना कई दिनों से रामगढ़ पुलिस को दे रहे है पर पुलिस कोई हल नहीं निकाल पाई। पीड़ितों ने बताया कि यह रास्ता गत कार्यों के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा करवाया गया था।

रूपचंद मेघवाल के अनुसार किशोरी लाल मेघवाल के द्वारा यह 9 फुट का रास्ता अपनी जमीन में से दलित बस्ती के लोगो के लिए रखा गया था।इस रास्ते पर दबंग परिवार ने कब्जा करना चाहा और यह रास्ते को अवरूद्ध कर दिया था।



बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();