यूपी में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी घोषित करने जा रही प्रत्याशी
By - Mahaveer
बिजनौर। बिजनौर में यूं तो अपनी-अपनी पार्टियों से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी ठोकनी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। इस मामले में जिले में बसपा बाजी मारने की तैयारी कर रही है। बसपा नगीना में सबसे पहले अपना प्रत्याशी घोषित करने जा रही है। एक नवंबर को नगीना में कैडरकैंप में बसपा के कई बड़े नेता पहले प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेंगे।
जिले में आठ विधानसभा सीटेें हैं। वर्तमान की बात करें तो इन आठ में से पांच पर भाजपा का कब्जा है। बाकी तीन पर सपा के विधायक हैं। इस बार जहां भाजपा बाकी तीन पर भी कब्जे की तैयारी कर रही है, वहीं सपा अपने विधायकों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करेंगी। उधर, पिछले चुनाव में एक भी सीट न लाने वाली बसपा इस बार अधिक से अधिक सीटों पर कब्जे की तैयारी में है। सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं और चुनाव के बाद ही तय होगा कि किसके दावे कितने सही हैं। अब बात प्रत्याशियों की करें तो बसपा इस मामले में सभी बड़ी पार्टियों से आगे निकलने की तैयारी कर रही है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक एक नवंबर को बसपा ने नगीना में कैडरकैंप कर रही है, जिसमें पश्चिमी यूपी के कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे। बसपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने बताया कि इस कैडरकैंप में नगीना विधानसभा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी। एक नवंबर के कैडरकैंप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राइन और सांसद गिरीशचंद भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यकर्ता सम्मेलन है। इसके बाद अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कैडरकैंप होंगे। प्रत्याशी के नाम की घोषण भी हो सकती है।
No comments:
Post a Comment