दलित पर हमला : छातर गांव में ऊंची जाति के लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा
By - Ankita Varma Datta
गांव छातर में शुक्रवार देर रात को सामाजिक बहिष्कार का असर फिर दिखाई दिया। अनुसूचित जाति के एक युवक विजय को ऊंची जाति के कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से पीटा। गंभीर घायल विजय (25) को जींद के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इस मामले में पुलिस ने गांव में ऊंची जाति के तीन युवकों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी नीतीश अग्रवाल, उचाना के एसडीएम डॉ. राजेश कोथ, डीएसपी जितेंद्र भी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गए।
रात को ही भीम आर्मी के सदस्य एसपी वसीम अकरम से भी मिले और पीड़ितों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं और अभी हालात सामान्य हैं।
No comments:
Post a Comment