इस खिलाड़ी के लिए मुसीबत बने ईशान किशन! PAK के खिलाफ Playing 11 में छीन लेंगे जगह
By - Ankita Varma Datta
नई दिल्ली: विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले वार्मअप मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी मात दी. बता दें कि इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत का सामना पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को होना है. वार्मअप मैचों से एक बात तो साफ है कि टीम की प्लेइंग 11 इन्हीं मैचों को देखते हुए चुनी जाएगी और ईशान किशन इस टीम में चुने जाने के लिए एक मुख्य दावेदारी पेश कर रहे हैं.
इस खिलाड़ी के लिए मुसीबत बने ईशान
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने 46 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. ईशान ने केएल राहुल के साथ शुरुआत करते हुए टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी. वर्ल्ड कप में ईशान ओपन तो नहीं कर पाएंगे क्योंकि वो जगह पहले ही केएल राहुल और रोहित शर्मा के लिए रिजर्व है, लेकिन उनको मिडिल ऑर्ड में जरूर आजमाया जा सकता है
No comments:
Post a Comment